भोपाल। नोटबंदी के बाद जहां एक तरफ कैशलेस को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस टेक्नोलॉजी से साथ आने वाली परेशानियों ने भी दस्तक दे दी है। ई-वॉलेट के जरिए हर चीज़ फिर चाहे वो मोबाइल फोन रिचार्ज हो या फिर किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना, हर काम को आसान कर दिया गया है। इस काम के लिए प्राइवेट कंपनियों से लेकर सरकार तक सभी जुट गए हैं। अगर हम आम जनता की बात करें तो ई-वॉलेट का इस्तमाल सबसे ज्यादा आज कल की युवा पीढ़ी कर रही है।
भले ही इस सुविधा ने कई कामों को आसान बना दिया हो, लेकिन कहीं न कहीं सुरक्षा के नज़रिए से लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। मोबाइल के ई-वॉलेट से पैसे चोरी होने के घटनाएं इस सुरक्षा को लेकर बहुत से सवाल खड़े कर रही हैं।
सुरक्षा फीचर ना होना सबसे बड़ी कमी
टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही सभी बैंक अपने कस्टमर्स को ई-बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा देती हैं जिसे ग्राहक के बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाता है। ई-बैंकिग को सुरक्षित बनाने के लिए ग्राहक को पासवर्ड दिया जाता है और उसमें ट्रांजेक्शन पर नज़र रखने का फीचर भी दिया जाता है।
लेकिन अगर हम बात करें ई-वॉलेट की तो इसमें सुरक्षा की ऐसा कोई भी फीचर नहीं दिया गया है। ई-वॉलेट में मनी ट्रांस्फर का प्रोसेस इतना आसान बनाया गया है कि अगर कोई आपके फोन से पैसे ट्रांसफर भी कर ले तो आपको पता नहीं चलेगा।
ऐसे बनाएं ई-वॉलेट को सेफ
ई-वॉलेट को आसान के साथ-साथ सेफ बनाने के लिए आप बैंको द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ई-वॉलेट का इस्तमाल कर सकते हैं। शहर के साइबर एक्सपर्ट से जब ई-वॉलेट की सुरक्षा को लेकर बात की गई तो उन्होंने बैंकों के ई-वॉलेट का इस्तमाल करने की सलाह दी। इसका मुख्य कारण यह है कि इन ई-वॉलट में वन टाइम पासवर्ड(ओटीपी) और अलर्ट एसएमएस जैसे सुरक्षा फीचर दिए जाते हैं। इन फीचर्स की खासियत यह है कि मोबाइल चोरी होने के बाद भी कोई व्यक्ति आसानी से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता है।
वॉट्सएप पर ऐसे किया जा रहा जागरुक
ई-वॉलट में हो रही इन धोखाधड़ी को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए वीडियो भी बनाया गया है जिसे वॉट्सएप पर वाइरल किया जा रहा है। इस वीडियो में एक कहानी दिखाई गई है जिसमें एक महिला से उसका दोस्त फोन करने के बहाने से मोबाइल ले लेता है और एक प्राइवेट कंपनी की एप के द्वारा महिला को बिना बताए उसके ई-वॉलट से 50 रुपए ट्रांसफर कर लेता है। महिला को मोबाइल वापस मिलने के बाद भी पता नहीं चल पाता कि उसके ई-वॉलट से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
ऐसे बरतें सावधानी
ई-वॉलट का इस्तमाल करना हमारे लिए बहुत रूपों में सहायक साबित हो रहा है लेकिन इस फीचर का इस्तमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने ऑनलाइन ई-वॉलट में ज्यादा पैसे ना रखें। अपनी जरूरत के ही अनुसार उसका बैलेंस अपडेट करें जिससे कि पैसे चोरी होने की संभावना ही ना रहे। इसके साथ-साथ सामान्य फीचर्स के ई-वॉलेट की तुलना में सेफटी फीचर्स वाले ई-वॉलेट का इस्तमाल करें।
Hindi News / Bhopal / E-Wallet से भी चोरी हो सकते हैं आपके पैसे